अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

ब्रेन ट्यूमर : प्राइमरी स्टेज के संकेत  पहचान लें, बच जाएगी जान 

Share

        नेहा, नई दिल्ली 

मस्तिष्क पूरे शरीर का संचालन करता है। ऐसे में ब्रेन हेल्थ का ख्याल रखना बेहद आवश्यक है। मगर कई बार किसी बीमारी के सामान्य लक्षणों को नज़रअंदाज़ करने से वो गंभीर रूप धारण कर लेते हैंं। ऐसी ही एक समस्या है ब्रेन ट्यूमर।

      मस्तिष्क के आसपास कोशिकाओं की असामान्य रूप से ग्रोथ ब्रेन ट्यूमर कहलाता है। इस बीमारी से ग्रस्त लोगों को सिरदर्द का सामना करना पड़ता है। अधिकतर लोग उसे मौसम में बदलाव का कारण मानने लगते है, जिससे समस्या दिनों दिन बढ़ने लगती है। इसके चलते ये समस्या कैंसर का रूप भी ले लेती है। 

ब्रेन ट्यूमर क्या है?

    ब्रेन में एबनॉर्मल सेल्स (abnormal cells) की ग्रोथ ब्रेन ट्यूमर (brain tumor) कहलाती है। दरअसल, ब्रेन स्कल से घिरा हुआ है, ऐसे में मस्तिष्क के भीतर किसी भी प्रकार के सेल्स की ग्रोथ से स्कल पर दबाव बढ़ने लगता है। इससे ब्रेन को नुकसान पहुंचता है। 

     इस गंभीर रोग से ग्रस्त लोगों को सिरदर्द, एकाग्रता की कमी और डबल विजन का सामना करना पड़ता है। ब्रेन ट्यूमर कैंसरस और नॉन कैंसरस दोनों प्रकार के होते हैं।

जानें ब्रेन ट्यूमर के प्रकार :

    *1. नॉन कैंसरस :*

इसे कैंसर रहित ब्रेन ट्यूमर कहा जाता है, जो ब्रेन में धीरे धीरे ग्रो करने लगता हैं। उचित साइज़ और सही स्थान पर होने पर इस तरह के ट्यूमर को आसानी से रिमूव किया जा सकता है। सर्जरी के बाद पेशेंट 15 से 20 साल की जिंदगी आसानी से जी सकता है।

*2. कैंसरस :*

इस तरह के ब्रेन ट्यूमर को प्राईमरी ब्रेन ट्यूमर कहा जाता है। इसमें व्यक्ति सर्जरी के बाद 2 से 3 साल का जीवन जी पाता है। वे लोग जो इस रोग से ग्रस्त होने पर सर्जरी नहीं करवाते हैं, उनमें उल्टी, सिरदर्द, सीज़र अटैक और उठने बैठने की तकलीफ का सामना करना पड़ता है।

*3. मेटास्टेसिस :*

वे लोग जो मेटास्टेसिस ट्यूमर से ग्रस्त होते हैं, उनमें ये समस्या लंग कैंसर, लीवर कैंसर और ब्रेस्ट कैंसर के कारण बढ़ने लगती है। इस समस्या से पीडित लोगों में कैंसर के कारण ये सेल्स ब्रेन तक पहुंचकर उसको डैमेज करने लगते हैं। ये ट्यूमर किसी अन्य बीमारी के कारण ब्रेन में डेवल्प होने लगता है।

*ब्रेन ट्यूमर के लक्षण :*

    ~लगातार सिरदर्द का बढ़ना और एक ही स्थान पर बार बार दर्द महसूस होना। 

   ~दवा लेने के बाद ठीक होने पर भी दोबारा से दर्द आरंभ हो जाना।

  ~ किसी कार्य को करने में असमर्थता का महसूस करना। ऐसे व्यक्ति किसी भी कार्य को करने के दौरान एकाग्र चित्त नहीं रह पाते है। ध्यान भटक जाता है।

   ~दौरे पड़ना भी ब्रेन ट्यूमर को दर्शाता है। इससे ग्रस्त व्यक्ति को सीज़र अटैक का जोखिम बना रहता है।

 ~ देखने के दौरान ब्लैक स्पॉटस नज़र आने लगते हैं। इसके अलावा डबल विज़न का भी सामना करना पड़ता है।

कारणों की पड़ताल :

*1. फैमिली हिस्ट्री :*

जर्नल ऑफ गैस्ट्रोएंटरोलॉजी के अनुसार ब्रेन ट्यूमर के 5 से 10 फीसदी मामले हैरीडिटी के कारण बढ़ते हैं। परिवार के किसी सदस्य को ये समस्या होने से इसका खतरा बढ़ जाता है।

*2. रेडिएशन का संपर्क :*

आसपास वातावरण में रेडिशन लेवल बढ़ने से ब्रेन ट्यूमर का खतरा बढ़ जाता है। बिजली के तारों के क्रास कनेक्शन होने से उसका दोगुना असर मस्तिष्क पर नज़र आने लगता है। ऐसे में रेडिएशन का अत्यधिक एक्सपोज़र ब्रेन ट्यूमर के जोखिम को बढ़ा सकता है।

*3. स्मोकिंग और अल्कोहल इनटेक :*

     वे लोग जो नियमित रूप से स्मोकिंग करते हैं और ड्रिंक करते हैं, उनमें लंग कैंसर और पेट के कैंसर का खतरा बढ़ जाता है, जो मस्तिष्क की कोशिकाओं को प्रभावित करता है। इससे असामान्य ब्रेन सेल्स बढ़ने लगते हैं। ब्रेन ट्यूमर के खतरे को कम करने के लिए धूम्रपानी और शराब पीने से बचें।

*4. केमिकल्स के संपर्क में आना :*

एक्सपर्ट के अनुसार वो केमिकल्स या गंदगी जो पानी में डंप की जाती है, उसका मानव स्वास्थ्य पर गहरा प्रभाव पड़ता है। बिना फिल्टर किए सामान्य पानी इस्तेमाल करने से केमिकल्स शरीर में प्रवेश कर जाते हैं। दरअसल, बिना फिल्टर किए पानी में टॉक्सिक केमिकल्स का स्तर बढ़ जाता है। इससे ब्रेन कैसर और ब्लड कैंसर का खतरा भी बढ़ जाता है.

    *कैसे बचें?*

इलाज़ से बचाव बेहतर होता है. तनाव सबसे बड़ा कारण है और आज तनावमुक्त जीवन की कल्पना भी मुश्किल है.

    एक रटा – रटाया जुमला उछाल दिया जाता है : खुश रहा करें. कैसे खुश रहेंगे आप? चुटकुला सुनकर, लोगों की देखा-देखी खीस निपोरकर, बनावटी मुस्कान का पाखंड प्रदर्शन कर या नशेड़ी बनकर?

     खुशी अंतस की अवस्था है. यह तब संभव है, जब तन मन संतुष्ट रहे. तन मन संतुष्ट तब रहेगा, जब जीवन जीने की कला पता हो और वास्तविक प्यार मिलता हो. अगर आप हमारा एक शिविर लेते हैं तो यह संभव है. लें, क्योंकि आपको सिर्फ़ लेना है, देना कुछ भी नहीं है.

Recent posts

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें