ओम वर्मा
टीम इंडिया ने T20 वर्ल्ड कप फ़ाइनल में साउथ अफ़्रीका को रोमांचक तरीके से हराकर इतिहास रचा। सूर्यकुमार यादव ने मिलर का दर्शनीय कैच लिया। मैच के बाद रोहित और विराट ने व अगले दिन जड़ेजा ने T20 फ़ॉर्मेट से संन्यास की घोषणा की।
सही समय पर ले लिया, तीनों ने संन्यास।
अगर न होते फ़ॉर्म में, उड़ता तब उपहास॥
1 जुलाई से देश में तीन नए क़ानून लागू। अब नई धाराओं में केस दर्ज़ होंगे।
ऐसे हों क़ानून अब, शीघ्र मिल सके न्याय।
न्यायपालिका कीजिए, ऐसे सभी उपाय॥
नेता प्रतिपक्ष के तौर पर अपने पहले संबोधन में राहुल गांधी ने कहा कि जो अपने आप को हिंदू कहते हैं वे 24 घण्टे हिंसा और नफ़रत करते हैं। इस पर पीएम ने बीच में उठकर प्रतिवाद किया व बाद में बीजेपी, कई साधु-संतों व संगठनों ने विरोध किया।
मुहब्बतों के नाम से, खोली बड़ी दुकान।
मत बाँटो इस शॉप से, नफ़रत का सामान॥
हाथरस में कथित बाबा नारायण साकार विश्व हरि उर्फ़ भोले बाबा के सत्संग में बाबा के दर्शन व चरणधूलि लेने के लिए मची भगदड़ से 123 श्रद्धालुओं की मौत। आयोजन के लिए 80 हज़ार लोगों की अनुमति ली गई थी जबकि दो से ढाई लाख श्रद्धालु आ गए। बाबा मौके से फ़रार।
कुछ ढोंगी करते यहाँ, धर्मों को बदनाम।
इन पर लगना चाहिए, कसकर आज लगाम॥
बिहार में पिछले 15 दिन में 12 पुल ढहे। सुप्रीम-कोर्ट तक पहुँचा मामला।
पुल पर पुल गिरते रहे, उफ़ यह भ्रष्टाचार।
कितने पुल की मौत पर, जागेगी सरकार॥