नीलम ज्योति
समय से पहले बालों के सफेद होने से हर कोई परेशान है, फिर चाहे वो कॉलेज जाते लड़का-लड़की हों या फिर वयस्क। हमारी गलत खानपान, स्वास्थ में ध्यान न देना ही सफेद बालों को कारण है, जिन्हें छिपाने के लिए वैसे तो कई लोग केमिकल वाली डाई का उपयोग करते हैं, लेकिन अगर हम कहें कि आप बिना डाई या केमिकल घिसे भी अपने बालों को कलर कर सकते हैं तो!
जी हां, आज हम आपको इस लेख में अंजनी भोज की बताए एक ऐसे नुस्खे के बारे में बताने वाले हैं जिसमें भुनी हुई कलौंजी का इस्तेमाल बालों को काला करने के लिए किया गया है। ये नुस्खा बनाने में तो आसान है ही साथ ही लंबे समय इसका असर लंबे समय तक भी रहता है। आइए जानते हैं इस नुस्खे को बनाने का तरीका।
हेयर कलर निर्माणक सामग्री :
कलौंजी- 2 चम्मच
मेथी पाउडर- 1 चम्मच
नीम पाउडर- 1 चम्मच
कॉफी पाउडर- 1 चम्मच
पानी- 2 गिलास
सबसे पहले आप लोहे की कढ़ाई लें और उसमें पहले कलौंजी को अच्छे से भून लें। जब कलौंजी भून जाए तो उसे मिक्सी में पीसकर पाउडर तैयार कर लें।
अब कढ़ाई में 2 गिलास पानी, कलौंजी पाउडर, मेथी पाउडर, नीम पाउडर और कॉफी पाउडर
डालकर 20-25 मिनट तक अच्छे से पका लें। जब सभी चीजें पक जाए और गाढ़ा पेस्ट तैयार हो जाए तो गैस बंद कर दें।
अब आप इसे अपने बालों पर लगाएं और 1 घंटे तक सूखने के लिए छोड़ दें। जब बाल सूख जाए तो साफ पानी से धो लें। अब आईना उठाएं और देखें कैसे आपके बाल एकदम नेचुरल काले हो गए हैं।
Add comment