अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

कुछ सच्ची कहानियाँ 

Share

              प्रखर अरोड़ा 

1. नोकिया ने एंड्रॉयड को नकार दिया था.

2. याहू ने गूगल को नकार दिया था.

3. कोडक ने डिजिटल कैमरों को नकार दिया था.

सबक :

1. जोखिम उठाने चाहिए.

2. बदलाव को अपनाना चाहिए.

3. अगर आप समय के साथ बदलाव करने से इनकार करते हैं, तो हम पुराने पड़ जाएँगे.

दो और कहानियाँ :

1. फेसबुक ने व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम को अपने कब्जे में ले लिया.

2. ग्रैब ने दक्षिण-पूर्व एशिया में उबर को अपने कब्जे में ले लिया.

सबक :

1. इतना शक्तिशाली बनना चाहिए कि प्रतिस्पर्धी ही सहयोगी बन जाएँ.

2. शीर्ष पर पहुँच कर प्रतिस्पर्धा को कम करना चाहिए.

3. इनोवेशन करते रहना चाहिए.

दो और कहानियाँ :

1. कर्नल सैंडर्स ने 65 साल की उम्र में KFC की स्थापना की.

2. जैक मा, जिन्हें KFC में नौकरी नहीं मिली, ने अलीबाबा की स्थापना की और 55 साल की उम्र में सेवानिवृत्त हो गए।

सबक: 

1. उम्र सिर्फ़ एक संख्या है.

2. सिर्फ़ वही लोग सफल होंगे जो कोशिश करते रहेंगे.

आखिरी लेकिन बढ़िया फैक्ट

लेम्बोर्गिनी की स्थापना एक ट्रैक्टर निर्माता से बदला लेने के परिणामस्वरूप हुई थी, जिसका फेरारी के संस्थापक एन्ज़ो फेरारी ने अपमान किया था।

सबक :

कभी भी किसी को कम नही समझना चाहिए.

~बस कड़ी मेहनत करते रहना चाहिए.

~अपना समय समझदारी से निवेश/इन्वेस्ट करना.

~असफल होने से नही डरना चाहिए.

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें