अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

देश का हत्यारा राष्ट्र ध्वज फहरायेगा….!

Share

मंजुल भारद्वाज

लोकतंत्र में जनता
हमेशा सरकार नहीं चुनती
अपनी मौत भी चुनती है
विगत दो साल में
50 लाख लोगों की मौत
इसका ऐतिहासिक प्रमाण है
पहली बार पूरा
देश शमशान में जलता रहा
कब्रिस्तान में दफ़न हो गया
गंगा लाशों से भर गई
देश की जनता मर गई
सरकार ज़िन्दा है
जीवित बची जनता को
अनाज के दाने दाने को मोहताज़ कर
अन्न महोत्सव मना रही है !

प्रमाण हमेशा प्रेरक नहीं होते
भयावह भी होते हैं
ऑक्सीजन के अभाव में
सरेआम मरे लोग
ऑक्सीजन के लिए दर दर भटकते लोग
घर,सड़क,अस्पताल में मरते लोग
एक एक सांस को तड़पते लोग
संसद के पटल पर जीवित हो उठते हैं
सरकार संसद में कहती है
ऑक्सीजन की कमी से कोई नहीं मरा
सत्यमेव जयते !

50 लाख मरने वाले
एक एक विकारी को
लेकर मरते तो?
देश का लोकतंत्र जी उठता
पर सब मरने को तैयार हैं
लोकतंत्र,संविधान और न्याय के लिए
लड़ने को नहीं
सिर्फ़ किसान लड़ रहे हैं
जवान?
बेरोज़गार ?
अपने मरने का इन्तज़ार कर रहे हैं !

1947 में देश अनपढ़ था
आज पढ़ा लिखा है
पढ़े लिखे समझदार होते हैं
यह भ्रम टूट गया
वरना आईएएस, आईपीएस
वकील,डॉक्टर कैसे चुप रहते
पढ़े लिखे होते तो सरकार के गुलाम नहीं
संविधान के पैरोकार होते !

50 लाख जनता की मौत का जश्न
वो नयी पगड़ी पहनकर मनायेगा
अपनी पोशाक की चर्चा
मीडिया में करवायेगा
आज़ादी का जश्न यूँ मनेगा
लाल किले से लहू टपकेगा
देश का हत्यारा
अपने हाथों से
राष्ट्र ध्वज फहरायेगा !

(मंजुल भारद्वाज थिएटर ऑफ रेलेवेन्स के संस्थापक हैं। )

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें