कार्यक्रम संयोजक तेज सिंह जी कोठारी एवं अशोक जी गोखरू ने बताया की *शपथ फाग महोत्सव एवं राधा कृष्ण के रंगारंग कार्यक्रम* के साथ संपन्न हुई!
अनिल जी रीनाजी मूणत ने *अध्यक्ष विजय जी रुचि जी ओसवाल सचिव विशाल जी राखी की डागरिया को शपथ दिलाई* । समस्त पदाधिकारी कार्यकारिणी धार्मिक समिति को संजय जी संगीता जी जैन ने शपथ ग्रहण करवाई!

श्री नरेन्द्र जी कविता जी भंडारी बताया में वर्ष 2024 में युवा संघ के सदस्यों के द्वारा की गई तपस्यार्थियों का अभिनंदन किया गया !
इस कार्यक्रम में युवा संघ के सभी गणमान्य दंपति सदस्यों के साथ युवा संघ के सभी 20 पूर्व अध्यक्ष ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीमती रश्मि जी विवेक जी जैन एवं श्रीमती सपना जी सुरेंद्र जी लुंकड़ ने किया।
पूर्व अध्यक्ष हर्ष जी स्मिता जी मेहता ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया ।
Add comment