अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

वे लौटकर बताएंगे अपने बच्चों को कि लौट गए दौर भी लाये जा सकते हैं वापिस !

Share
kisan andolan delhi: farmers protest latest news in hindi : किसान आंदोलन की  ताजा खबर लाइव - Navbharat Times

वे
जो दिल्ली गए थे
पिछले बरस
अपना अस्तित्व झोले में डालकर
वे लौट रहे हैं इस बरस
लौटकर वे
पत्नी को सौंप देंगे
अस्तित्व का झोला
कि लो नसीबो
बचा लाएं हैं अपना वजूद

वे
जो दिल्ली गए थे
पिछले बरस
झोले में भर अपनी हताशा
वापिस लौटकर
पिता के कदमो में रख देंगे झोला
कि लो बापू
उम्मीद से भर लाये हैं झोला

वे
जो दिल्ली गए थे
पिछले बरस
नारों के बीच खौफ लिए
कि लोकतंत्र में लोक सुनवाई का दौर चला गया है
वे लौटकर बताएंगे अपने बच्चों को
कि लौट गए दौर भी लाये जा सकते हैं वापिस

वे
जो दिल्ली गए थे पिछले बरस
लौट रहे हैं वापिस घर
अपना देश पाकर
अपनी जगह पाकर
वे अब
बेहतर समझ रहे हैं
कि उनका मुल्क उनका भी है
आवाज उनकी बेमानी नहीं जा सकती
बशर्ते कि
आवाज सुने जाने तक गुंजाये रखा जाए आसमान

वे लौट रहे हैं
गाते बजाते
गूंजते महकते
किसी शबद की तरह
किसी आयत की तरह
किसी श्लोक की तरह

आओ
हम सब उनका
इस्तकबाल करें

     रचयिता - अज्ञात 

       प्रस्तुकर्ता - श्रीपाल भाटी ,  सक्रिय किसान आंदोलनकारी ,गाजीपुर बॉर्डर

        संकलन - निर्मल कुमार शर्मा, गाजियाबाद, उप्र,संपर्क-9910629632

Ramswaroop Mantri

Recent posts

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें