अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

ये कैसा लोकतंत्र….!

Share

हिमांशु कुमार*

छत्तीसगढ़ के गोमपाड़ गांव के एक डेढ़ साल के बच्चे का आधा हाथ पुलिस वालों ने काट दिया था 
यह अपनी मां की गोद में था 
पुलिस द्वारा मां की भी हत्या कर दी गई 
इसकी 8 साल की मौसी नाना नानी सबको तलवारों से काट दिया गया था 
उस गांव के 16 आदिवासियों का कत्ल पुलिस वालों ने किया था
 2009 से  यह मामला सुप्रीम कोर्ट में है  
मामले को अदालत ले जाने के अपराध में मेरे आश्रम पर सरकार ने बुलडोजर चला दिया 
इस मामले में मेरे साथ 12 और आदिवासी अदालत में प्रार्थी थे 
उन सबका पुलिस में अपहरण कर लिया 
पुलिस ने बिना नंबर प्लेट वाली गाड़ियों में आकर फरियादियों का अपहरण किया था मेरे पास अपहरण का वीडियो मौजूद है
अब उस मामले में मैं अकेला फरियादी जिंदा बचा हूं
 सोनी सोरी का मामला आपको मालूम ही है 
पुलिस  अधीक्षक ने सामने बैठकर उनके गुप्तांगों में पत्थर भरवाए 
उस पुलिस अधीक्षक को भारत के राष्ट्रपति ने वीरता पुरस्कार दिया था 
आज भी वह पुलिस अधिकारी छत्तीसगढ़ में पदस्थ है और पदोन्नति पर पदोन्नति ले रहा है
अगर आप भारतीय पुलिस की क्रूरता समझना चाहते हैं
तो आपको भारतीय समाज की क्रूरता को भी समझना पड़ेगा
आपको भारतीय शासन की क्रूरता को समझना पड़ेगा
पुलिस इसी समाज से निकली है 
वह इसी शासन का एक अंग है
ऐसा नहीं हो सकता कि आप करोड़ों दलितों को पैरों तले रौंदने वाला समाज बने रहे 
आपका शासन आदिवासियों दलितों अल्पसंख्यकों को पैरों तले रौंदने वाला शासन बना रहे 
और आपकी पुलिस मानवाधिकारों का आदर करने वाली कानून का आदर करने वाली विनम्र और दयालु पुलिस बन जाए
*

Recent posts

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें