अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

*घर में क्यों जरूरी है ऑटोमेटिक डिजिटल बीपी मॉनीटर*

Share

डॉ. नीलम ज्योति

ब्लड प्रेशर की समस्या एक कॉमन लाइफस्टाइल डिसऑर्डर है, बहुत सारे लोग इससे ग्रस्त हैं। हालांकि, यदि जीवन शैली की आदतों के प्रति सचेत रहा जाए और ब्लड प्रेशर की नियमित जांच की जाए तो इससे होने वाले गंभीर खतरों को जैसे कि हार्ट अटैक और स्ट्रोक को कम किया जा सकता है।
नियमित रूप से ब्लड शुगर की जांच करना जरूरी है, इससे आपको इसपर नियंत्रण पाने में मदद मिलती है। अगर आप हाई ब्लड प्रेशर के मरीज हैं, या आपके घर में किसी को ब्लड प्रेशर की समस्या है, तो आपके घर में एक ब्लड प्रेशर मॉनिटरिंग मशीन होनी चाहिए।

सभी मैनुअल ब्लड प्रेशर मशीन का इस्तेमाल नहीं कर पाते, जिसके लिए अब हमारे पास एक बेहद आसान विकल्प है, डिजिटल बीपी मशीन।
बैटरी से चलने वाली डिजिटल बीपी मशीन में केवल एक बटन दबाते आपको अपने ब्लड प्रेशर का माप मिल जाता है। आज मैं आपके लिए डिजिटल बीपी मशीन के 5 विकल्प लेकर आई हूँ, जिनके माध्यम से आप आसानी से अपना बीपी जांच सकते हैं।

1. डॉ. मोरपन बीपी मॉनिटरिंग मशीन :
डॉ. मोरपन ब्लड प्रेशर मॉनिटर मशीन अपर आर्म एलइडी डिस्प्ले के साथ आता है और आपके ब्लड प्रेशर का सही माप प्राप्त करने में आपकी मदद करता है। अगर आप ब्लड प्रेशर के मरीज हैं, तो किफायती दाम में या आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है।
ब्लड प्रेशर के साथ ही ये आपके हार्टबीट को भी डिटेक्ट करता है। ये यूजर फ्रेंडली है, और आप इसे आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं।
मशीन का विवरण :
ब्रांड डॉ. मोरपन
डिस्पले टाइप एलसीडी
पावर सोर्स बैट्री पावर्ड
अपर आर्म बीपी मॉनिटर
इरेगुलर हार्टबीट डिटेक्शन
क्यों खरीदें?
यूजर फ्रेंडली और हैंडी है, आप इसे आसानी से इस्तेमाल कर सकती हैं।
ब्लड प्रेशर और इरेगुलर हार्टबीट डिटेक्शन में मदद करता है।
पोर्टेबल डिवाइस है, आप इसे आसानी से कैरी कर सकती हैं।
क्यों नहीं खरीदें?
कुछ लोगों ने हैंड कफ के एयर प्रेशर को लेकर शिकायत की है।
क्या कहते हैं उपभोक्ता?
ज्यादातर उपभोक्ता इस मशीन के रीडिंग से संतुष्ट है और इसके इस्तेमाल की सलाह देते हैं। लोग इसे किफायती का सौदा बता रहे हैं, कम दाम में यह आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है। इसकी क्वालिटी अच्छी बताई जा रही है, आप इसे खरीद सकते हैं।

2. AccuSure बीपी मॉनिटर फुली ऑटोमेटिक डिजिटल लार्ज डिस्प्ले मशीन :
यह मशीन एलसीडी डिस्प्ले के साथ आती है। वॉटर प्रूफ है और पोर्टेबल है, आप इसे आसानी से कैरी कर सकती हैं। एडजेस्टेबल आर्म कफ को सभी साइज के आर्म के लिए डिजाइन किया गया है, जो बीपी मॉनिटर करने में मदद करता है। यह ब्लड प्रेशर मॉनिटर करने के साथ ही इरेगुलर हार्टबीट बी डिटेक्ट करती है.
मशीन का विवरण
ब्रांड AccuSure
डिस्पले टाइप एलसीडी
वॉटर प्रूफ
एडजेस्टेबल आर्म कफ
4 साल की वारंटी
पावर सोर्स बैट्री पावर
फ्री डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध
इरेगुलर हार्टबीट डिटेक्शन

क्यों खरीदें?
एडजेस्टेबल आर्म कफ को सभी आकर के बाजुओं के अनुसार डिजाइन किया गया है।
यूजर फ्रेंडली और हैंडी है, आप इसे आसानी से इस्तेमाल कर सकती हैं।
ब्लड प्रेशर और इरेगुलर हार्टबीट डिटेक्शन में मदद करता है।
4 साल की वारंटी के साथ आता है।
क्यों नहीं खरीदें?
लोगों ने डिस्पले को लेकर शिकायत की है।
क्या कहते हैं उपभोक्ता?
कस्टमर के अनुसार इस बीपी मशीन को मॉनिटर करना बेहद आसान है, और लोगों ने इसे पैसा वसूल प्रोडक्ट बताया है। इसके पोर्टेबल डिजाइन को लोगों ने बेहद पसंद किया है। हालांकि, कुछ लोगों ने इसके डिस्प्ले को लेकर शिकायत की है। इसकी एक्यूरेसी और बैटरी लाइफ को लेकर लोगों के मिक्स्ड ओपिनियन हैं।

3. DR VAKU BP मॉनिटर फुली ऑटोमेटिक ब्लड प्रेशर मशीन :
तीन रंग के बेकलाइट डिस्प्ले के साथ यह बीपी मशीन आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकती है। हरा रंग ब्लड प्रेशर के नॉर्मल रीडिंग का संकेत है, पीला रंग मॉडरेट हाई ब्लड प्रेशर का संकेत होता है और लाल रंग सीरियस हाई ब्लड प्रेशर का संकेत है। इस मॉनिटर मशीन के माध्यम से इरेगुलर हार्टबीट चेक कर सकती हैं। केवल एक टच के साथ इसे आसानी से ऑपरेट किया जा सकता हैं।
मशीन का विवरण :
ब्रांड DR VAKU
डिस्पले टाइप डिजिटल
एडजेस्टेबल आर्म कफ
इरेगुलर हार्टबीट डिटेक्शन
वन टच ऑपरेशन
बैट्री पावर्ड
तीन रंग का बैक लाइट डिस्प्ले
फ्री डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध
1 साल की वारंटी
क्यों खरीदें?
तीन रंग के बैक लाइट डिस्प्ले ब्लड प्रेशर के अलग-अलग स्टेज को दर्शाते हैं।
वन टच ऑपरेशन है, जिससे आप एक बटन को प्रेस कर अपने ब्लड प्रेशर का माप जान सकती हैं।
एडजेस्टेबल आर्म कर्व सभी आकर की बाजू पर एडजस्ट हो जाता है।
क्यों नहीं खरीदें?
लोगों को इसके हिट लेवल को लेकर शिकायत है।
क्या कहते हैं उपभोक्ता?
लोगों को इसके साथ एक चार्जिंग एडेप्टर मिल रहा है, जिसे अप्रिशिएट किया गया है इसकी चार्जिंग स्पीड काफी तेज है और इसे पैसा वसूल प्रोडक्ट बताया जा रहा है। वहीं इसकी क्वालिटी और मेजरमेंट एक्यूरेसी से भी कंज्यूमर संतुष्ट हैं। हालांकि, कुछ लोगों ने इसके जल्दी हिट होने की शिकायत की है।

4. Omron HEM 7120 फुली ऑटोमेटिक डिजिटल बीपी मॉनिटर मशीन :
इससे नियमित ब्लड ब्लड प्रेशर मॉनिटर कर आप हार्ट अटैक और स्ट्रोक के खतरे को कम कर सकती हैं। बैटरी से चलने वाले इस मशीन को ऑपरेट करना बेहद आसान है और यह पोर्टेबल है जिसे आप कहीं भी करी कर सकती हैं यह ब्लड प्रेशर और पल्स रेट का क्विक रिजल्ट देता है।
मशीन का विवरण :
ब्रांड Omron
यूजर मैनुअल
डिस्पले टाइप एलसीडी
एडजेस्टेबल आर्म कफ
इरेगुलर हार्टबीट डिटेक्शन
वन टच ऑपरेशन
बैट्री पावर्ड
फ्री डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध
3 साल की वारंटी

क्यों खरीदें?
ब्लड प्रेशर और पल्स रेट का क्विक रिजल्ट मिल जाता है।
इस डिवाइस में इंटेलिसेंस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है, जिससे एक्यूरेट मेजरमेंट प्राप्त करने में मदद मिलती है।
वन टच ऑपरेशन है, जिससे आप एक बटन को प्रेस कर अपने ब्लड प्रेशर का माप जान सकती हैं।
एडजेस्टेबल आर्म कर्व सभी आकर की बाजू पर एडजस्ट हो जाता है।
क्यों नहीं खरीदें?
लोगों ने एक्यूरेसी को लेकर मिक्स ओपिनियन दिए हैं।
क्या कहते हैं उपभोक्ता?
कस्टमर केयर अनुसार इस ब्लड प्रेशर मॉनिटर मशीन को इस्तेमाल करना बेहद आसान है, और आप इसे कहीं भी आसानी से कैरी कर सकती हैं। हालांकि, इसके फंक्शन और वैल्यू फॉर मनी को लेकर लोगों के मिक्स ओपिनियन हैं। वहीं एक्यूरेसी को लेकर लोग थोड़े कंफ्यूज नजर आ रहे हैं।

5. टाटा 1mg बीपी मॉनिटर डिजिटल मशीन फॉर होम :
ब्लड प्रेशर और इरेगुलर हार्टबीट को मॉनिटर कर हार्ट स्ट्रोक ओर हार्ट अटैक के खतरे को कम कर देता है। ये हाइपरटेंशन डिटेक्टर के साथ आता है। आप इसे यूएसबी केबल से चार्ज कर या बैटरी के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं। ये ऑटोमेटेकली 3 मिनट के बाद बंद हो जाता है, इसलिए यदि यह कभी खुला छूट जाए तो उसमें परेशान होने वाली बात नहीं है। बैटरी से चलने वाले इस मशीन को ऑपरेट करना बेहद आसान है और यह पोर्टेबल है जिसे आप कहीं भी कैरी कर सकती हैं। यह ब्लड प्रेशर और पल्स रेट का क्विक रिजल्ट देता है।
मशीन का विवरण :
ब्रांड TATA 1mg
यूजर मैनुअल
डिस्पले टाइप एलसीडी
इरेगुलर हार्टबीट डिटेक्शन
वन टच ऑपरेशन
बैट्री पावर्ड
फ्री डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध

क्यों खरीदें?
बेहद जल्दी ब्लड प्रेशर और हार्टबीट इंडिकेट करता है।
वन टच ऑपरेशन है, जिससे आप एक बटन को प्रेस कर अपने ब्लड प्रेशर का माप जान सकती हैं।
ऑटो पावर कट है, 3 मिनिट में बंद हो जाता है।
एडजेस्टेबल आर्म कर्व सभी आकर की बाजू पर एडजस्ट हो जाता है।
क्यों नहीं खरीदें?
लोगों ने एक्यूरेसी को लेकर मिक्स ओपिनियन दिए हैं।
क्या कहते हैं उपभोक्ता?
कस्टमर के अनुसार इस प्रोडक्ट को इस्तेमाल करना बेहद आसान है और इसे आप आसानी से घर पर ऑपरेट कर सकते हैं। लोगों ने इसे पैसा वसूल प्रोडक्ट बताया है। हालांकि, कुछ लोगों ने इसके डिस्प्ले और एक्यूरेसी को लेकर शिकायत की है, पर ज्यादातर लोगों ने इस पर अच्छे रिव्यू दिए हैं।
Not : सभी प्रोडक्ट ऑनलाइन उपलब्ध हैं. इनके रेट 1500 से 3500 के बीच हैं. मार्केट अधिक हो सकते हैं.

Add comment

Recent posts

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें