अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

100 साल में एक भी राष्ट्रीय और अनुकरणीय नेता क्यों नहीं दे पाई भाजपा और संघ परिवार

Share

  डॉ. सुरेश खैरनार

प्रधानमंत्री श्री. नरेंद्र मोदीजी आपने कांग्रेस के चुनावी घोषणा पत्र को झुठ का पुलिंदा और हर पन्ने पर, मुस्लिम लीग के जैसा देश के विभाजन का दस्तावेज बोल रहे है ! इसलिए मुझे नरेंद्र मोदीजी को अपनी उम्र के 17 सालों से जिस संघठन के स्वयंसेवक और बाद में उसकी राजनीतिक इकाई भाजपा के कार्यकर्ताओं में शामिल हो गए ! इसलिए आपकों आपके मातृसंघठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अपने 99 साल के सफर में एक भी राष्ट्रीय स्तर पर नेता क्यों नहीं तैयार कर सका ? और मुस्लिम लीग के साथ सरकार में कौन से मुद्दों पर शामिल थे ? 

            संघ के सौ साल पूरे होने मे सिर्फ एक साल बाकी है  ! लेकिन इतने लंबे सफर की उपलब्धि मे स्वतंत्रता के आंदोलन मे संघ ने भाग लेना तो दूर की बात है ! उल्टा मुस्लिम लिग के जैसे ही अंग्रजों की जी हुजूरी करने मे ही लगे रहे  ! और इसी कारण एक भी राष्ट्रीय स्तर पर नेता नहीं है ! कि संघ परिवारके पास उनका अपना कह सके ऐसा एक भी नेता नहीं है ! और इसीलिए कभी स्वामी विवेकानंद तो कभी सरदार पटेल को भुनाने की कोशिश करते हैं ! तो अब नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के जयंती पर बंगाल मे जाकर नेताजी को जोर-जबर्दस्ती से भांजने की कोशिश कर रहे हैं !

             और वही नेताजी विदेशी भूमि से स्वतंत्रता आंदोलन के लिए जाने के पहले, महाराष्ट्र में मुंबई में ठहरे थे ! तो नासिक में ठहरे हुए संघ संस्थापक डॉ. हेडगेवार की भारत के आजादी के आंदोलन मे मदद लेने हेतु, संघ के प्रथम महासचिव रहे श्री. जी. एम. हुद्दार को विशेष रूप से मिलने के लिए, नासिक डॉ. हेडगेवार से मिलने के लिए भेजा था ! और यह आगे की बात हुद्दार की भाषा में ! “मेरे साथ कोई शाह नामके सज्जन को भी सुभाषबाबू ने भेजा, कि मेरी उनके साथ स्वतंत्रता आंदोलन के लिए संघ की मदद के संबंध में मुलाकात हो सकती है क्या  ? तो मै और शाह नासिक पहुंचने के बाद डॉ. हेडगेवार जहाँ पर ठहरे थे, उस जगह पहुँच कर देखा तो डॉ. हेडगेवार कुछ नौजवानों के साथ हंसी मजाक कर रहे थे  ! जो सभी संघ के स्वंयसेवक थे  ! मेरी प्रार्थना पर वह स्वयंसेवक उस कमरे से चले गए ! और मैने अपने आने का उद्देश्य बताया कि नेताजी सुभाष चन्द्र बोस आपसे मिलने के लिए विशेष रूप से मुंबई से नासिक आना चाहते हैं ! तो मुझे उन्होंने सिर्फ आपसे मुलाकात तय करने हेतु भेजा है  ! तो डॉ. हेडगेवारजीने कहा कि “मै अपने स्वास्थ्य ठीक नहीं है ! इसलिए नासिक में आराम लाभ हेतु आया हूँ !” तो मैंने आग्रह किया कि इतने बड़े नेता आपसे मिलने के लिए विशेष रूप से नासिक आना चाहते हैं ! तो कम-से-कम आप उनसे मिलने मे क्या हर्ज़ है  ? ” लेकिन वह मुझे कहने लगे कि” बालासाहेब मै सचमुच ही बहुत ही बीमार हूँ ! और मै बातचीत भी नहीं कर सकता” और चारपाई पर लेट गये  ! तो मै जैसे ही उस कमरे से बाहर आया ! तो जो स्वयंसेवक बाहर खड़े थे ! वह कमरे में दाखिल हो गये ! और कमरे से फिरसे हास्य-व्यंग्य की आवाजें आ रही थी  !

मै मुंबई आकर नेताजी को मेरी रिपोर्ट बताया, जो उनके विदेश जाने की पहले की बात है  !” यह विवरण जी एम हुद्दार के 7 अक्तूबर 1979 के ‘द इलेस्ट्रेटेड वीकली’ के अंक मे प्रकाशित हुआ है  ! 

             21 जून 1940 के दिन उनके निधन के बाद श्री. माधव सदाशिव गोलवलकर संघ प्रमुख बने ! जो अबतक के सबसे लंबे समय के उस पदपर रहे, संघ प्रमुख रहे हैं ! जो 5 जून 1973 को निधन होने के बाद, यानी कुल मिला कर 33 साल गुरूजीने संघ प्रमुख की जिम्मेदारी का वहन किया है ! 

          और आज वर्तमान संघ की जो भी कुछ उग्र हिंदूत्व की छवि को तराशने का काम उन्होंने किया है ! और उनके ही कार्यकाल में स्वतंत्रता आंदोलन मे भाग नहीं लेने की बात कायम रही ! उल्टे अंग्रेजी राज के लिए सेना में भर्ती करने के लिए विशेष रूप से संघ की मदद हुई है  !

उल्टा भारत छोड़ो आंदोलन के कारण, कांग्रेस के लोगों ने मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने कारण, सिंध और बंगाल में मुस्लिम लिग के साथ, संयुक्त मंत्रीमंडल में शामिल थे ! और उसी समय बंगाल के  फजलूल हक और सुर्हावर्दि के नेतृत्व में बंगाल प्रांतीय सरकार मे, श्यामा प्रसाद मुखर्जी वित्त मंत्री थे ! और उन्होंने तत्कालीन गवर्नर को 1942 के आंदोलन को कुचलने की सिफारिश करने वाले पत्र, दिनांक 26 जुलाई 1942 को, जाॅन हर्बट बंगाल के गवर्नर को लिखा है ! किस तरह से बंगाल में भारत छोड़ो आंदोलनकारियों के साथ निपट सकते हैं  ! 

           उसी तरह से विनायक दामोदर सावरकर की बात है, कि  4 जुलाई  1911 को उन्हें सेलुलर जेल अंदमान मे बंद करने के छ महीने के भीतर ही उन्होंने माफी मांगने के लिए पहलापत्र लिखा है !  और इस तरह के छ माफी मांगने के लिए पत्र लिखे हैं !  पहला पत्र  (1911,1913,1914,1915,1918,और 1920 ) कुल मिला कर छ पत्र लिखे हैं ! और सभी पत्रों मे  ब्रिटिश शासन की खिदमत मे कोई कोर-कसर नहीं रखने की गारंटी दे रहे हैं  !

             साथियों आपातकाल 26 जून 1975 से 1977 लगभग 19 महीने  ! उस समय भी संघ के संघ प्रमुख श्री. बालासाहेब देवरस जी ने तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जी के काम की सराहना करते हुए, उन्होंने शुरु किया हुआ 21 कलमी  कार्यक्रम में संघ परिवार के लोगों द्वारा योगदान देने का वचन दिया था   ! और प्रिंटेड माफीनामा बनाकर देश भर के लिए जेलो मे भेजा गया था  ! लेकिन इंदिरा गाँधी जी के तरफसे कोई भी पाजिटिव रिस्पांस नहीं मिला  ! लेकिन वह पत्र पुणे के एरवडा जेल के रिकार्ड मे दर्ज है  !  आचार्य विनोबा भावे जी को भी मध्यस्थता करने के लिए विशेष रूप से विनती का भी पत्र बालासाहब देवरस ने लिखा है  !

           एक मिनट के लिए हम यह मानते हैं, कि एक स्टेटेजी के तहत सावरकरने  पचपन साल की सजा सुनाई गई थी ! तो जेल में ही मरने के बजाय, इस तरह के माफी मांगने के बाद, बाहर आकर कुछ काम करने के लिए, इस तरह के माफी मांगने के लिए पत्र लिखे होंगे, ऐसा माना तो कोई रिकार्ड नहीं दिखाई देता है कि ! 1924 मे वह अंदमान की सेलुलर जेल से रिहा होने के बाद यानी कुल मिला कर 23 साल ( 1947 ) आजादी मिलने तक एक भी ऐसा कोई उदाहरण नहीं दिखाई देता है ! कि उन्होंने भारत की आजादी के लिए कोई काम किया हो ! 

            उल्टा भारत छोड़ो आंदोलन के समय अंग्रेजों की मिलिटरी में रिक्रूटिंग के लिए विशेष रूप से काम किया है ! और बाटो और राज करने के लिए हिंदू महासभा जैसे सांप्रदायिक संगठन के लिए, विशेष रूप से, बौद्धिक और संघटन के काम करने के लिए ! विशेष रूप से जुड़े ! जोकि अंग्रेजी राज के लिए बहुत ही मदद हुई है ! दुसरी तरफ मुस्लिम लिग को अंग्रेजों ने प्रोत्साहन दिया है ! और उसके ही जैसे, हिंदू संघटन को जिस कारण कांग्रेस के लिए आजादी का आंदोलन करने मे अडचन पैदा हो  ! बाटो और राज करने निति के तहत, और उसिका ही परिणाम रहा कि, 23 मार्च 1940 को मुस्लिम लिग के  लाहौर अधिवेशन में पाकिस्तान की मांग का प्रस्ताव पारित किया गया  !

              हालांकि इस प्रस्ताव की नींव डालनेका काम, सावरकर ने यह 1917 मे अंदमान की सेलुलर जेल से रिहा होने के पहले ही ! चोरी छुपे द्विराष्ट्र सिद्धांत के लिए ‘हिंदूत्व’ शिर्षक किताब की पंडू लिपि बाहर भिजवाने का काम किया है !

          और 1937 के अहमदाबाद हिंदू महासभा के अधिवेशन के अध्यक्ष के नाते, द्विराष्ट्र सिद्धांत का प्रस्ताव पारित किया गया है ! और उसके तीन साल बाद मुस्लिम लिग के लाहौर का प्रस्ताव पारित किया गया है ! नरेंद्र मोदीजी भारत विभाजन का असली गुनाहगार कौन है  ? 

                  आजादी के आंदोलन मे विरोधी,भारत विभाजन के लिए मुख्य रूप से जिम्मेदार ! और जाति व्यवस्था के प्रबल समर्थक ! महिलाएं दलित,आदिवासीयोके विरोधी और वर्तमान समय में किसानों के आंदोलन के भी विरोधी  ! 95% प्रतिशत जनसंख्या के विरोधी और सिर्फ चंद अगडी जातियों के मंदिर-मस्जिद,लव-जेहाद,जैसे भावनाओं को भडकाने वाली बातें करके, भारत जैसे बहुलतावादी संस्कृति के देश में इस तरह के विचार से देश की सुरक्षा से खिलवाड़ नहीं है  ?

              और इसीलिए रेजिमेंटेड संघ की  99 साल की यात्रा के बाद एक भी राष्ट्रीय स्तर पर नेता नहीं तैयार हो सका ! और दुसरे राष्ट्रीय नेताओं को जोर-जबर्दस्ती से भांजने की कोशिश करते रहते हैं  ! अब बंगाल के चुनावों को मद्देनजर रखते हुए नेताजी सुभाष चन्द्र बोस को,रवींद्रनाथ टैगोर और अन्य नेताओं को भुनाने की कोशिश कर रहे हैं ! और अपने ढंग से किसी को राष्ट्र वादी तो किसी को देशभक्ति के प्रतिक बोले जा रहे हैं  ! और उसी समय जय श्रीराम के नारे जानबूझकर लगवाने के लिए विशेष रूप से अपने स्वयंसेवक तैयार कर के कार्यक्रम का गुडगोबर कर रहे हैं ! और नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जैसे सेक्युलर नेता को भुनाने की कोशिश कर रहे हैं ! 

        डॉ. सुरेश खैरनार, 7 अप्रैल 2024, नागपुर.

Recent posts

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें