अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

अर्पिता को रफी अवार्ड, कैलाश विजयवर्गीय बोले नई पीढ़ी को मार्गदर्शन की जरूरत

Share

संगीत के क्षेत्र में कई वर्षों से काम कर रही संस्था उत्कर्ष ने सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया। इसमें शहर की ख्यात गायिका अर्पिता आशीष बोबड़े को स्व. मोहम्मद रफी की याद में स्थापित 20वें रफी अवार्ड से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय थे।

इस अवसर पर प्रेस क्लब अध्यक्ष अरविंद तिवारी, ख्यात गायक बूंदु खां, डॉ. दिलीप कवठेकर, एमआईसी सदस्य मनीष शर्मा मामा, मराठी समाज इंदौर के अध्यक्ष चंद्रकांत पराड़कर भी मौजूद थे। इस मौके पर संगीत क्षेत्र में बोबड़े के योगदान का उल्लेख करते हुए विजयवर्गीय ने कहा कि उन्होंने सुगम संगीत के क्षेत्र में शहर को नई पहचान दिलाने में महती भूमिका अदा की है। उन्होंने कहा वह नई पीढ़ी के लिए आदर्श हैं। युवाओं को हर क्षेत्र की तरह संगीत के क्षेत्र में भी अच्छे मार्गदर्शक की जरूरत होती है और अर्पिता के मार्गदर्शन से नई पीढ़ी को स्थापित होने का मौका मिलेगा।

सम्मान समारोह के पहले छाया गीत 79 श्रृंखला में शहर के ख्यात गायक राजेंद्र गलगले, रूपक बुंदेला, नुपुर पंडित, अनुभा खाडिलकर पेंडसे, विश्वेष शिधोरे, निखिल खानवलकर, राशि सोलंकी, जान्हवी मुद्रिस, आकृति अन्तर्वेदी, तनया मुंशी के साथ ही रफी अवार्ड से सम्मानित अर्पिता बोबडे ने भी अपनी मनमोहक प्रस्तुति दी।  

कार्यक्रम का संगीत संयोजन प्रकाश खानवलकर और हर्षद शेवगांवकर ने किया। इसमें प्रकाश (ऑक्टोपेड), हेमेन्द्र महावर (तबला), सुधीर कोरात्रे (ढोलक), योगेश्वर कान्हेरे, अक्षय चिखलीकर (गिटार) ने अपनी संगत दी। सूत्र संचालन मेघा खानवलकर ने किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शहर के संगीत रसिक मौजूद थे।

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें