अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

दीन दुखियों और ग़रीबों की सेवा करना ही सबसे बड़ी भगवान की आराधना

Share
भगवान की आराधना के समय भूलकर भी ना करे यह काम | NewsTrack Hindi 1

किसी शहर में एक व्यक्ति रहता था , जो दिन रात ग़रीबों की मदद करने, दीन दुखियों की सेवा करने और हर प्राणियों की जान बचाने में लगा रहता था । वह कभी किसी पूजा स्थल में नहीं जाता था और न ही किसी धार्मिक कार्यों में भाग लेता था । कहने का मतलब है कि वह एक तरह से नास्तिक था ।
एक दिन वह अपने कमरे में सोया हुआ था कि उसकी ऑख खुल गई । उसने देखा कि कमरे में रोशनी फैली हुई है और एक देवदूत जैसा व्यक्ति उसकी टेबल पर बैठा हुआ कुछ लिख रहा है । वह व्यक्ति उसके पास गया और पूछा कि वह कौन है और क्या लिख रहा है। उसने जवाब दिया कि मैं एक देवदूत हूँ और उन लोगों की सूची बना रहा हूँ जो भगवान को बहुत मानते हैं और उनकी पूजा व सेवा करते है। उस व्यक्ति ने पूछा कि क्या इस सूची में उसका नाम है तो देवदूत ने जवाब दिया कि नहीं तुम्हारा नाम इसमें नहीं है कहकर देवदूत ग़ायब हो गया। वह व्यक्ति थोड़ा मायूस हुआ और फिर जाकर सो गया । 
अगले दिन फिर उसकी ऑख खुली तो देखा कि वही देवदूत फिर कुछ लिख रहा है । वह व्यक्ति फिर देवदूत के पास गया और पूछा कि आज वह क्या लिख रहे हैं तो देवदूत ने कहा कि आज वह उन लोगों की सूची बना रहा है जिनसे भगवान अति प्रसन्न हैं और भगवान के प्रिय है। उस व्यक्ति ने डरते हुऐ पूछा कि क्या इस सूची में उसका नाम है तो देवदूत ने जवाब दिया कि हॉ है और इस सूची में उसका नाम सबसे उपर है कहकर देवदूत फिर ग़ायब हो गया ।
कहानी यह बताती है कि दीन दुखियों और ग़रीबों की सेवा करना ही सबसे बड़ी भगवान की आराधना है ।मानवता , करूणा का होना व प्राणियों की जान बचाना ही सबसे बड़ी पूजा है और इसी से भगवान प्रसन्न होते है न कि सिर्फ़ पूजा स्थलों में जाकर पूजा पाठ करने से या भजन कीर्तन करने से । यह बात हर धर्म/ मज़हब पर समान रूप से लागू होती हैं ।
आर के जैन

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें