अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

तेजपाल सिंह ‘तेज’ की दो गीतिकाएं

Share

एक

वासंती ऋतु हुई शराबी होली में,

खाकर भाँग सुबह इठलायी होली में ।

बटन खोल तहज़ीब नाचती सड़कों पर,

हुआ आचरण धुआँ दीवानी होली में ।

सबके सिर पर राजनीति का रंग चढ़ा,

सियासत ने यूँ धाक जमायी होली में ।

धनवानों की होली बेशक होली है,

भूखों ने पर खाक उड़ायी होली में ।

प्रेमचन्द की धनिया बैठी सिसक रही,

जैसे-तैसे लाज बचायी होली में ।

दो

धनिया ने क्या रंग जमाया होली में,

रँगों का इक गाँव बसाया होली में ।

आँखों से हैं छूट रहे शराबी फव्वारे,

होठों ने उन्माद जगाया होली में ।

फँसती गई देह की मछली मतिमारी,

जुल्फों ने यूँ जाल बिछाया होली में ।

सिर पे रखके पाँव निगोड़ी नाच रही,

इस तौर लाज का ताज गिराया होली में ।

टेसू के रँगों का फागुन हुआ हवा,

कड़वाहट का रँग बरसाया होली में।

तेजपाल सिंह तेज स्टेट बैंक से सेवानिवृत्त होकर इन दिनों स्वतंत्र लेखन में रत हैं।

Recent posts

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें