अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

मध्यप्रदेश की छह सीटों पर BSP प्रत्याशियों की घोषणा ,सिंधिया ने साधा यादव समाज

Share

लोकसभा चुनाव की सरगर्मी दिन प्रतिदिन जोर पकड़ रही है। पहले चरण के नामांकन भरे जा चुके हैं। 30 मार्च तक नाम वापस लिए जा सकेंगेलोकसभा चुनाव के लिए गुरुवार को बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने मध्यप्रदेश की छह सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। इसमें लोकसभा की जबलपुर, मंडला, बालाघाट, सीधी, शहडोल और छिंदवाड़ा सीट शामिल हैं। बसपा ने लिस्ट में सीधी से पूजनराम साकेत, शहडोल से धनीराम कोल, जबलपुर से राकेश चौधरी, मंडला से इंदिर सिंह उईके, बालाघाट से कंकर मुंजारे और छिंदवाड़ा से उमाकांत वन्देवार को चुनावी मैदान में उतारा है।

लोकसभा चुनाव के लिए गुरुवार को बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने मध्यप्रदेश की छह सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। इसमें लोकसभा की जबलपुर, मंडला, बालाघाट, सीधी, शहडोल और छिंदवाड़ा सीट शामिल हैं। बसपा ने लिस्ट में सीधी से पूजनराम साकेत, शहडोल से धनीराम कोल, जबलपुर से राकेश चौधरी, मंडला से इंदिर सिंह उईके, बालाघाट से कंकर मुंजारे और छिंदवाड़ा से उमाकांत वन्देवार को चुनावी मैदान में उतारा है।

सिंधिया ने साधा यादव समाज
यादव समाज के कार्यक्रम में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने संबोधित करते हुए कहा कि पहली बार सीएम मोहन यादव यहां आए हैं, ऐसा स्वागत करो कि गूंज भोपाल तक पहुंच जाए। आज एक अहम दिन है। जहां एक तरफ यादव समाज का सम्मेलन है, दूसरी तरफ ये सम्मेलन हमारे सीएम के अध्यक्षता में आयोजित हो रहा है। आज ये समय भारत का समय है, पीएम नरेंद्र मोदी का समय है। आज भारत जहां-जहां  विश्व में जाते हैं, वहां के नेता लाइन में खड़े हो जाते हैं। देश पहले अर्थव्यवस्था में 11 वें नंबर पर था, आज वो पांचवें नंबर पर है। कांग्रेस ने यादव समाज का मुख्यमंत्री नहीं बनने दिया। सुभाष यादव को वो समय याद है न। 

चंदेरी में बोली कृष्णा गौर
अशोकनगर के चंदेरी में आयोजित कार्यक्रम में कृष्णा गौर ने कहा कि आज गुना संसदीय क्षेत्र के कार्यक्रम में यादव समाज संकल्प लेने एकत्र हुआ है। मेरा ये समाज अनादिकाल से देशहित में खड़ा रहा है। यादव समाज के बंधुओं हम बड़ा संकल्प लेना है। हमें पीएम नरेंद्र मोदी को फिर देश की कमान सौंपना है। हमारा संकल्प है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया को जिताना है। ये मात्र संकल्प नहीं है, वो आने वाले पीढ़ियों के लिए अहम रहेगा। इस दौरान सीएम मोहन यादव, वीडी शर्मा भी मौजूद थे। 

अनूपपुर में कांग्रेस को नामांकन से पहले लगा झटका, दो पार्षदों ने ली भाजपा की सदस्यता
अनूपपुर में लोकसभा चुनावों के लिए नामांकन से कुछ घंटे पूर्व ही कांग्रेस को झटका लगा है। कांग्रेस के जिला तथा प्रदेश स्तर के पदाधिकारियों ने भाजपा की सदस्यता ले ली। इसके साथ ही दो कांग्रेस पार्षद एवं दो निर्दलीय पार्षदों ने भी भाजपा की सदस्यता ली है। मध्य प्रदेश के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्य मंत्री दिलीप जायसवाल के बिजुरी स्थित कार्यालय में कांग्रेस के जिला महामंत्री मुकेश शुक्ला एवं उनकी पत्नी तथा वार्ड क्रमांक 12 बिजुरी से पार्षद लक्ष्मी शुक्ला ने भाजपा की सदस्यता ले ली। इसके साथ ही कांग्रेस सेवा दल के कोतमा ब्लॉक अध्यक्ष शिव लखन शुक्ला भी भाजपा में चले गए हैं। वार्ड क्रमांक एक की निर्दलीय पार्षद शालिनी विवेक द्विवेदी तथा वार्ड क्रमांक 5 के पार्षद पति बालकिशन ने भी भाजपा की सदस्यता ले ली है।

आज अनूपपुर दौरे पर हैं प्रदेश अध्यक्ष पटवारी
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के अनूपपुर पहुंचने से कुछ घंटे पहले ही कांग्रेस पार्टी को नुकसान का सामना करना पड़ा  है। लोकसभा नामांकन के लिए जीतू पटवारी कांग्रेस के उम्मीदवार फुंदेलाल सिंह के नामांकन के लिए अनूपपुर पहुंच रहे हैं। इससे पहले ही कांग्रेस के जिला महामंत्री तथा महिला कांग्रेस की प्रदेश सचिव ने भाजपा की सदस्यता ले ली। 

सीएम पहुंचे चंदेरी
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव अशोकनगर जिले की चंदेरी में पहुंच गए हैं। वहां वे यादव समाज सम्मेलन में शिरकत कर रहे हैं। उनके साथ केंद्रीय मंत्री और गुना से भाजपा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और खजुराहो लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी वीडी शर्मा मौजूद थे। गुना सांसद केपी यादव ने उनका स्वागत किया।

कांग्रेस और अन्य पार्टियों के नेता को भाजपा में शामिल करने के बाद प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि पार्टी में प्रवेश का एक ही आधार है, भारत में पीएम मोदी पर विश्वास। पक्ष और विपक्ष हर जगह पीएम मोदी के सबका साथ सबका विकास पर विश्वास है। आने वाले चुनाव में सब मिलकर 29 की 29 सीटों पर कमल के फूल खिलने का संकल्प पूरा करेंगे। वहीं मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि जब से नरोत्तम जी के पास काम आया है, तब से अब कोई अंचल बाकी नहीं है जहां जो भाजपा ज्वाइन करने से वंचित हो। आप सब जहां भी होंगे पार्टी वहां आपका उपयोग करेगी।हम सबको आज से ही काम संभालना है और सभी प्रत्याशियों को जिताएंगे। 

नहीं थम रहे कांग्रेस को झटके
मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को फिर से झटका लगा है। भिंड के पूर्व सांसद राम लखन सिंह भाजपा में शामिल हो गए हैं। वे कुछ समय पहले बसपा थे। पाटन से पूर्व विधायक नीलेश अवस्थी ने भी भाजपा की सदस्यता ले ली है। खरगापुर के पूर्व विधायक अजय यादव भी भाजाप में शामिल हुए हैं। ये सभी नेता अपने समर्थकों के साथ बीजेपी में शामिल हुए हैं। नेताओ ने कहा कि प्रधानमंत्री के विकास कार्यों से प्रभावित होकर ली भाजपा की सदस्यता ली है। तीनों नेता कांग्रेस की तरफ से राम मंदिर का न्योता ठुकराए जाने का से नाराज़ थे इन सबको मुख्यमंत्री मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और जॉइनिंग टोली के प्रभारी नरोत्तम मिश्रा ने सदस्यता दिलाई। 

माफी मांगें सीएम मोहन
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सीएम मोहन यादव पर पलटवार किया है। कमलनाथ ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मैंने आज अख़बारों में पढ़ा कि मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव कह रहे हैं कि छिंदवाड़ा में सब गड़बड़ है। यह छिंदवाड़ा वासियों का अपमान है, छिंदवाड़ा की अस्मिता के साथ खिलवाड़ है। मुख्यमंत्रीजी आप छिंदवाड़ा के आदिवासी समाज को, छिंदवाड़ा के मेहनतकश नौजवान को, छिंदवाड़ा की सम्मानित माताओं और बहनों को, छिंदवाड़ा के मज़दूर और किसानों को गड़बड़ कह रहे हैं। छिंदवाड़ा के इस घोर अपमान के लिए आपको तत्काल छिंदवाड़ा की जनता से माफ़ी मांगनी चाहिए। हालांकि इस कृत्य के लिए छिंदवाड़ा की जनता आपको कभी माफ़ नहीं करेगी।

मध्य प्रदेश लोकसभा चुनावों की उठापटक के बीच कांग्रेस नेताओं का अपनी ही पार्टी से मोह भंग होने का सिलसिला जारी है। गुरुवार को भी कांग्रेस के नेता भाजपा में शामिल होने जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक खरगापुर सीट से विधायक रहे अजय यादव, पाटन से कांग्रेस विधायक रहे नीलेश अवस्थी, भिंड से सांसद रहे रामलखन ने गुरुवा को भाजपा की सदस्यता लेने वाले हैं। 

छिंदवाड़ा में आखिरी दिन भरे गए 17 नामांकन
नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने के आखिरी दिन बुधवार को 17 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। इनमें भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी के अलावा क्षेत्रीय दल और निर्दलीय प्रत्याशी भी शामिल हैx। 3 बजे तक हुई नामांकन प्रक्रिया को लेकर सुबह से कलेक्ट्रेट सभागृह में गहमागहमी बढ़ गई थी। चौक- चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रत्याशियों के नामांकन पत्र दाखिल करने का सिलसिला दोपहर तक जारी था। नामांकन भरने के आखिरी दिन अब 24 प्रत्याशी मैदान में हैं। आयोग द्वारा जारी चुनावी कार्यक्रम के तहत आज नामांकन फार्मों की जांच की जाएगी। इसके बाद 30 मार्च तक प्रत्याशी अपना नाम निर्देशन पत्र वापस ले सकेंगे।

अब तक इन 24 प्रत्याशियों ने भरा नामांकन
लोकसभा चुनाव की नामांकन प्रक्रिया के बाद 24 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। इनमें विनोद पाठक निर्दलीय, उमाकांत बहुजन समाज पार्टी, नकुलनाथ इंडियन नेशनल कांग्रेस, सुभाष शुक्ला निर्दलीय, अरविंद यादव निर्दलीय, देवीराम भलावी गोंडवान गणतंत्र पार्टी, गजानंद मड़के निर्दलीय, मो. परवेज कुरेशी निर्दलीय, विवेक साहू भारतीय जनता पार्टी, राजेश तांत्रिक अहिंसा समाज पार्टी, झमकलाल सरयाम अखिल भारतीय गोंडवाना पार्टी, श्याम शिवहरे निर्दलीय, फोगल बंसोड़ रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया, पवनश्चाल सरयाम अखिल भारतीय गोंडवाना पार्टी, गोविंद भलावी निर्दलीय, अब्दुल जाहिद मंसूरी निर्दलीय, विजय किशन प्रताप बहादुर निर्दलीय, संजय पांडेय भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, राजेंद्र डोंगरे निर्दलीय, कपिल सोनी राष्ट्रीय गोंडवाना पार्टी, प्रकाश कुमार परतेती राष्ट्र समर्पण पार्टी, हेमेंद्र गोहर निर्दलीय, सिराज शेख बहुजन मुक्ति पार्टी, अजय बरकड़े बहुजन मुक्ति पार्टी से नामांकन दाखिल किया है। 

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें