अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

IPL २०२४ : मयंक ने नॉर्त्जे-उमरान का रिकॉर्ड तोड़ा, सीजन की सबसे तेज गेंद भी फेंकी

मयंक यादव
Share

भारत और लखनऊ सुपर जाएंट्स के नए तेज गेंदबाजी सनसनी मयंक यादव लगातार रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बनाते जा रहे हैं। लखनऊ की पंजाब किंग्स के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पर जीत में उन्होंने अहम भूमिका निभाई और लगातार दो मैचों में प्लेयर ऑफ द मैच बने। मयंक ने मंगलवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के खिलाफ चार ओवर में महज 14 रन देकर तीन विकेट झटके जिससे उनकी टीम इस मैच को 28 रन से जीतने में सफल रही। वहीं, उससे पहले पंजाब किंग्स के खिलाफ उन्होंने चार ओवर में 27 रन देकर तीन विकेट झटके थे। 

सीजन की सबसे तेज गेंद मयंक के नाम

मयंक ने मंगलवार को आरसीबी के खिलाफ मैच में इस सीजन की सबसे तेज गेंद फेंकी। उन्होंने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा। दरअसल, पंजाब के खिलाफ मैच में मयंक ने 155.8 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से गेंद फेंकी थी। वहीं, बेंगलुरु के खिलाफ उन्होंने 156.7 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से गेंद फेंक कर अपने ही रिकॉर्ड में सुधार किया। यह इस सीजन अब तक की सबसे तेज गेंद है। वह उमरान मलिक के बाद 156 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से गेंद फेंकने वाले भारत के दूसरे गेंदबाज हैं। वहीं, ओवरऑल इस लीग में वह ऐसा करने वाले पांचवें गेंदबाज हैं। 

आईपीएल 2024 में सबसे तेज गेंद

गेंदबाजपेस
मयंक यादव156.7 किमी/घंटा
नांद्रे बर्गर153.0 किमी/घंटा
गेराल्ड कोएत्जी152.3 किमी/घंटा
अल्जारी जोसेफ151.2 किमी/घंटा
मथीशा पथिराना150.9 किमी/घंटा
मयंक ने तोड़ा नॉर्त्जे-मलिक का रिकॉर्ड
21 साल के मयंक ने मैच में ग्लेन मैक्सवेल (0), कैमरन ग्रीन (9) और रजत पाटीदार (29) को आउट किया। ग्रीन को तो उन्होंने स्पीड से बीट किया और क्लीन बोल्ड किया। ग्रीन जब तक बल्ला चलाते, गेंद स्टंप्स पर जा लगी थी। इतना ही नहीं मयंक आईपीएल इतिहास में तीन बार 155 किमी प्रति घंटा से ऊपर की रफ्तार से गेंद फेंकने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए। यानी उन्होंने तीन गेंदें ऐसी फेंकी, जिसकी रफ्तार 155 किमी प्रति घंटा से ऊपर की थी।

इससे पहले उमरान मलिक और एनरिक नॉर्त्जे ने ऐसा दो-दो बार किया था। मयंक की 156.7 किमी प्रति घंटा की रफ्तार की गेंद आईपीएल इतिहास की चौथी सबसे तेज गेंद है। इस मामले में शॉन टेट शीर्ष पर हैं। उन्होंने आईपीएल 2011 में 157.7 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से गेंद फेंकी थी। वहीं, उमरान आईपीएल में सबसे तेज गेंद फेंकने वाले भारतीय गेंदबाज हैं। उन्होंने आईपीएल 2022 में 157 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से गेंद फेंकी थी।

आईपीएल में 155 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पार करने वाले गेंदबाज

गेंदबाजपेस
शॉन टेट157.7 किमी/घंटा
लोकी फर्ग्यूसन157.3 किमी/घंटा
उमरान मलिक157 किमी/घंटा
मयंक यादव156.7 किमी/घंटा
एनरिच नॉर्त्जे156.2 किमी/घंटा
मयंक यादव155.8 किमी/घंटा
उमरान मलिक155.7 किमी/घंटा
मयंक यादव155.6 किमी/घंटा
मयंक यादव155.3 किमी/घंटा
एनरिच नॉर्त्जे155.1 किमी/घंटा
‘भारत के लिए खेलना है लक्ष्य’
लगातार दूसरे मैच में प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने के बाद मयंक ने कहा कि उनका सपना भारतीय टीम के लिए अधिक से अधिक मैच खेलना है। मयंक ने कहा, ‘दो मैचों में दो बार मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार लेकर अच्छा लग रहा है। मुझे हालांकि ज्यादा खुश इस बात की है कि हम दोनों मैच जीतने में सफल रहे। मेरा लक्ष्य भारत के लिए ज्यादा से ज्यादा खेलने का है। मुझे लगता है कि यह मेरे लिए सिर्फ शुरुआत है और मेरा पूरा ध्यान अपने लक्ष्य को हासिल करने पर है।

मैच में अपने पसंदीदा विकेट के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा- कैमरुन ग्रीन का विकेट। उन्होंने कहा, ‘तेज गेंदबाजी के लिए आपको कई चीजों की जरूरत होती है। आपको अपने खानपान, नींद, थकान से उबरने जैसी चीजों का ध्यान रखना होता है। मैं अभी अपनी डाइट (आहार) पर काफी ध्यान देता हूं और आईस बाथ भी ले रहा हूं। इससे मुझे फायदा मिल रहा है।

Recent posts

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें